नई दिल्ली, 24 मार्च (आईएएनएस)। भारतीय रेल ने मंगलवार को रुपे प्री-पेड डेबिट कार्ड पेश किया।
यह कार्ड इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (आईआरसीटीसी), युनियन बैंक ऑफ इंडिया और भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम की साझेदारी में लांच किया गया है।
कार्ड रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने लांच किया। इसका उपयोग रेल टिकटों की बुकिंग तथा अन्य प्रकार के भुगतान में किया जा सकेगा।
प्रभु ने कहा कि यह पहल वित्तीय समावेशीकरण कार्यक्रम के अनुरूप है और यात्रियों के हित में रेलवे नई सेवा देने के लिए वित्तीय सेवा संस्थानों से हाथ मिला रहा है।
मंत्री ने कहा, “यह (रुपे प्री-पेड कार्ड) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वित्तीय समावेशीकरण कार्यक्रम के अनुरूप है।”
आईआरसीटीसी ने कहा कि कार्ड दो प्रकार के हैं- वर्चुअल और स्थूल।
शुरू में कार्ड का उपयोग सिर्फ रेल टिकट लेने में ही किया जा सकेगा। बाद में इसमें अन्य प्रकार के भुगतान की सुविधा भी बहाल की जाएगी।
इस कार्ड के साथ एक लाख रुपये का मुफ्त दुर्घटना बीमा जुड़ा हुआ है। इसके साथ ही हर भुगतान के साथ उपयोगकर्ता को रिवार्ड पॉइंट भी मिलेंगे।
युनियन बैंक ऑफ इंडिया ने कहा कि हर महीने प्रथम पांच भुगतान पर कोई शुल्क नहीं लगेगा।