कजान (रूस), 1 जुलाई (आईएएनएस)। कोलंबिया के स्टार मिडफील्डर जेम्स रॉड्रिगेज को दाएं पैर में चोट लगी है, जिसके कारण उनका फीफा विश्व कप के प्री-क्वार्टर फाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ खेलना संदिग्ध माना जा रहा है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, मंगलवार को सेनेगल के खिलाफ हुए अपने अंतिम ग्रुप मुकाबले में रॉड्रिगेज को चोट के कारण 31वें मिनट में मैदान से बाहर आना पड़ा था।
कोलंबियन फुटबाल फेडरेशन ने शनिवार को एक बयान में कहा, “जेम्स रॉड्रिगेज की जांच हुई जिससे पता चला कि उनके दाएं पैर में चोट आई है।”
रॉड्रिगेज को जनवरी में बाएं पैर में भी चोट लगी थी लेकिन वह विश्व कप में भाग लेने में कामयाब रहे।
रॉड्रिगेज जर्मन क्लब बायर्न म्यूनिख की आरे से क्लब फुटबाल खेलते हैं।
इंग्लैंड और कोलंबिया के बीच मंगलवार को प्री-क्वार्टर फाइनल मैच खेला जाना है।