लंदन, 9 अक्टूबर (आईएएनएस)। गायक रॉबी विलियम्स अब भी मादक पदार्थो का सेवन करने के बारे में सोचते हैं।
वेबसाइट ‘फीमेलफर्स्ट डॉट को डॉट यूके’ के मुताबिक, ‘पार्टी लाइक अ रशियन’ गीत के गायक इससे पहले नशे की लत से जूझ चुके हैं और हालांकि वह शराब या मादक पदार्थो का सेवन नहीं करना चाहते, लेकिन अब भी वह कुछ मादक पदार्थ लेने के बारे में सोचते हैं।
विलियम ने समाचार पत्र ‘द सन’ को बताया, “मैं शराब नहीं पीना चाहता और मैं कोक (कोकीन) नहीं लेना चाहता हूं। मैं इस बात से सच में खुश हूं कि मैं कोक नहीं लेता हूं, लेकिन मैं इसके परमानंद के बारे में जरूर सोचता हूं।”
विलियम्स (42) और उनकी खूबसूरत पत्नी आयडा फील्ड के दो बच्चे चार साल के टेडी और 23 महीने के चालर्टन हैं। गायक अब भी तनाव के दौर से गुजरते हैं, लेकिन आम तौर पर वह अपने संघर्ष को छिपा ले जाते हैं।
गायक के अनुसार, लोग उनके जीवन के बारे में बहुत कम जानते हैं और अगर वह ग्राहम नार्टन के शो में शामिल हुए तो इसके जरिए लोगों को थोड़ी जानकारी और मिल सकती है।
गायक का मानना है कि हर कोई अपने जीवन में परेशानियों और पीड़ा का सामना करता है।