एडीएम प्रशासन धनंजय शुक्ला ने गुरुवार को आईपीएन से बातचीत में कहा कि ठंड से बचने के लिए शासन ने जो भी धन आवंटित किया है, उस पर तेजी से काम किया जा रहा है। पन्द्रह दिसंबर तक करीब नौ हजार गरीबों में कंबल वितरित करने का लक्ष्य रखा गया है। इसके साथ ही अलाव की व्यवस्था के लिए नगर नगम से बातचीत चल रही है। उन्होंने कहा कि आवश्यकता को देखते हुए यदि कंबलों की जरूरतें बढ़ती है तो शासन के पास प्रस्ताव भेजा जायेगा।
सूत्रों के मुताबिक कंबल बांटने के लिए शासन ने 25 लाख रुपये प्रशासन को दिये हैं। वहीं अलाव की व्यवस्था के लिए 2.50 लाख रुपये स्वीकृत किए हैं।
शासन के मानक अनुसार कंबलों की गुणवतता की जांच परख के बाद ही टेण्डर दिए जाएंगे। जिससे किसी तरह की शिकायतें न मिले। टेंडर पाने के लिए कम दामों के साथ ही अच्छी क्वालिटी के कंबल देने पर टेंडर लेने वाले को वरीयता दी जाएगी। टेंडर लेने के लिए लोगों के प्र्थना पत्र भी आने शुरू हो गए हैं। वहीं प्रशसन ने कमेटी भी गठित कर ली है।
8 दिसंबर को शाम 4 बजे तक कमेटी के समक्ष इसे रखा जायेगा और कंबलों को लैब टेस्टिंग के लिए भेजा जायेगा। 2 से 3 दिन में कंबलों के गुणवत्ता रिपोर्ट आने के बाद जिस कंबल क्वालिटी बहुत अच्छी एवं दरें सस्ती होंगी, उसे टेंडर दे दिया जायेगा।