नई दिल्ली, 17 सितम्बर (आईएएनएस)। भारत की अंडर-16 फुटबाल टीम मुख्य कोच बिबियानो फर्नाडीस के मागदर्शन में इस वर्ष अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अब तक 20 दोस्ताना मैच खेल चुकी है और भारत के सीनियर टीम के गोलकीपर गुरप्रीत सिंह संधू का भी मानना है कि उच्च स्तर पर लगातर खेलने से यह खिलाड़ी आने वाले समय और बेहतर होंगे।
अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ (एआईएफएफ) के अनुसार, भारतीय टीम मलेशिया में 20 सितंबर से होने वाले एएफसी अंडर-16 चैम्पियनशिप में भी हिस्सा लेगी।
संधू ने कहा, “भारतीय खिलाड़ियों का सकारात्मक विकास हो रहा है। अगर हमें भी अपने समय में इतने मौके मिलते जितने इन खिलाड़ियों को मिल रहे हैं तो शायद चीजें काफी अलग होती। ये खिलाड़ी बहुत भाग्यशाली हैं और इन्हें इन मौकों का फायदा उठाना चाहिए। कुल मिलाकर मैं बहुत खुश हूं कि खिलाड़ियों को ऐसे मौके मिल रहे हैं और यूथ फुटबाल को गंभीरता से लिया जा रहा है। आखिरकार यहीं भारत का भविष्य हैं।”
संधू ने उस समय को भी याद किया जब वह एएफसी अंडर-16 स्तर पर खेलते थे।
उन्होंने कहा, “हर दिन हम खेल के बारे में कुछ नया सीखते थे। हममें बेहतर आगे बढ़ने और बेहतर खिलाड़ी होने की भूख थी। उस समय पहली बार हमें बेहतरीन कोचिंग मिलना शुरू हुई थी।”