त्रिपोली, 15 अगस्त (आईएएनएस)। भूमध्य सागर में लीबिया से रवाना एक नाव पर शनिवार को 40 अवैध प्रवासी मृत पाए गए और 319 को बचा लिया गया है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, इटली के तटरक्षकों को मछली पकड़ने वाला एक जहाज मिला, जिसमें क्षमता से अधिक लोग सवार थे और घुटन के कारण 40 अवैध प्रवासियों की मौत हुई।
समुद्री इकाई के कमांडर मसीमो तोजी ने कहा कि हो सकता है, मोटर बोट के इंजन से निकलने वाली गैस के कारण उनकी मौत हुई हो।
प्रवासन संबंधी अंतर्राष्ट्रीय संगठन के अनुसार, अनुमान लगाया गया है कि जुलाई 2015 के मध्य में करीब 15,000 प्रवासी समुद्र के रास्ते यूरोप पहुंचे थे, जिनमें से अधिकांश प्रवासी लीबिया से थे।