लॉस एंजेलिस, 29 अगस्त (आईएएनएस)। अमेरिका के लॉस एंजेलिस अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे पर संदिग्ध हमलावर की उपस्थिति की पुलिस रिपोर्ट के बाद लोगों को हवाईअड्डे से सुरक्षित बाहर निकाला गया।
‘सीबीएस न्यूज’ के अनुसार, लॉस एंजेलिस पुलिस विभाग (एलएपीडी) ने बताया कि हवाईअड्डे पर बंदूकधारी की उपस्थिति की रिपोर्ट दो फोन करने वालों से मिली। हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हो सकी।
लॉस एंजेलिस हवाईअड्डा पुलिस ने भी हमलावर के होने संबंधी रिपोर्ट की पुष्टि नहीं की। हवाईअड्डा पुलिस के मुताबिक, दावे की पुष्टि के लिए कोई सबूत नहीं हैं, लेकिन जांच जारी है।