नई दिल्ली, 26 फरवरी (आईएएनएस)। रेल मंत्री सुरेश प्रभु गुरुवार को लोकसभा में अपना पहला रेल बजट पेश करेंगे। ऐसी उम्मीद की जा रही है कि वह विश्व के सबसे बड़े इस रेल संपर्क में दोबारा ऊर्जा भरने, यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा से संबंधित प्रस्ताव रखेंगे।
हालांकि मंत्री ने यात्री किराये में किसी तरह की गिरावट की बात से इंकार किया है। इस बजट में यह देखने को भी मिलेगा कि किस तरह वह छह महीने पहले रेलवे की योजना परियोजनाओं में 100 फीसदी विदेशी निवेश और सार्वजनिक-निजी साझेदारी के संबंध में किए गए फैसलों को शामिल करते हैं।
प्रभु से ऐसी उम्मीद की जा रही है कि वह प्रधानमंत्री की मुख्य परियोजनाओं का खाका पेश करेंगे, जिसमें बुलेट ट्रेन, निजी क्षेत्र की बड़ी भागीदारी जैसी परियोजनाएं शामिल हैं।
रेल बजट में इस क्षेत्र में खर्च होने वाला पैसा भी एक मुद्दा है। इसमें यह खाका पेश किया जाता है कि राजस्व प्राप्ति के लिए दैनिक संचालन में कितना पैसा खर्च किया जाएगा।