लंदन, 25 जुलाई (आईएएनएस)। संगीत बैंड ‘वन डायरेक्शन’ के सदस्य लियाम पायने ने बैंड के पांच साल पूरे होने के मौके पर अपने पूर्व साथी गायक जाएन मलिक का साथ निभाने के लिए शुक्रिया अदा किया।
वेबसाइट ‘फीमेलफर्स्ट डॉट को डॉट यूके’ के अनुसार, मलिक ने साल की शुरुआत में बैंड छोड़ने की घोषणा की थी। लियाम ने जाएन से मिलकर बैंड को सफल बनाने में योगदान देने के लिए उनको शुक्रिया कहा।
लियाम ने ट्विटर पर लिखा, “पांच साल, पांच लड़के, कमाल का दौर था। लुईस, निएल, हैरी और जाएन मैं हर बात के लिए आप सब को शुक्रिया कहता हूं।”
जाएन ने भी लियाम के ट्वीट का जवाब देते हुए ट्विटर पर लिखा, “शुक्रिया भाई।”
उधर, गायक निएल होरान ने भी बैंड के पांच साल पूरे होने के मौके पर ट्विटर पर प्रशंसकों का आभार जताया।
गायक हैरी स्टाइल्स ने ट्वीट किया, “पांच सालों से हम एक बैंड रहे और इसते लंबे समय तक साथ देने के लिए किसी को शुक्रिया कहना काफी नहीं होगा।”
लुईस ने लिखा, “हम हर दिन हमें यह मौका देने के लिए आपके शुक्रगुजार होते हैं। बीते पांच साल कमाल रहे।”