चेन्नई, 12 फरवरी (आईएएनएस)। दक्षिण भारतीय फिल्म अभिनेता अक्किनेनी नागार्जुन निर्देशक वामसी पैडिपल्ली की अगली तेलुगू फिल्म में तमिल अभिनेता कार्थी के साथ काम करेंगे।
नागार्जुन को वामसी की कहानी इतनी ज्यादा पसंद आई कि वह उत्साह से भर गए और फिल्म के लिए तुरंत हां कर दी।
नागार्जुन ने आईएएनएस को बताया, “जब वामसी ने मुझे कहानी सुनाई, तो मैं उत्साह में उछल पड़ा। मैंने तुरंत इसके लिए हां कर दी, लेकिन हमें कार्थी के लिए इंतजार करना पड़ेगा। मैं फिल्म की शूटिग शुरू होने का इंतजार कर रहा हूं। अब तक मैंने जितनी फिल्में की हैं, उनमें से यह सर्वश्रेष्ठ कहानी है।”
फिल्म के निर्माण की घोषणा बुधवार को की गई। इसका निर्माण पीवीपी सिनेमा के बैनर तले किया जाएगा। फिल्म की शूटिंग 16 मार्च से शुरू होगी।
फिल्म में अभिनेत्री श्रुति हासन और अनुभवी अभिनेत्री जयासुधा भी महत्वपूर्ण भूमिका में नजर आएंगी।
एक सूत्र के मुताबिक फिल्म फ्रांसीसी फिल्म ‘द इनटचेबल्स’ का रीमेक है।