भोपाल :राज्यपाल श्री राम नरेश यादव ने वाल्मीकी जयंती पर प्रदेशवासियों को बधाई और शुभकामनाएँ दी हैं।
राज्यपाल श्री यादव ने कहा है कि महर्षि वाल्मीकी ने रामायण जैसे महान ग्रंथ की रचना कर विश्व को एक अमूल्य धरोहर दी है, जो सदैव भाईचारे का संदेश देती रहेगी। उन्होंने कहा कि वाल्मीकी सभी के प्रेरणा-स्रोत हैं।
राज्यपाल श्री यादव ने युवाओं से कहा है कि गोस्वामी तुलसीदास द्वारा रचित श्रीरामचरित मानस के साथ– साथ वाल्मीकी द्वारा संस्कृत में रचित रामायण का अध्ययन कर उसे अपने जीवन का अंग बनायें।