क्राइस्टचर्च, 13 फरवरी (आईएएनएस)। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने आईसीसी विश्व कप में खिलाड़ियों को फिक्सिंग और भ्रष्टाचार से दूर रहने की हिदायत देने के लिए काउंटी क्रिकेट मैच में स्पॉट फिक्सिंग का आरोप स्वीकार कर चुके और इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) द्वारा प्रतिबंधित न्यूजीलैंड के पूर्व खिलाड़ी लू विंसेंट का इस्तेमाल एक वीडियो में किया है।
विंसेंट के इस भावुक वीडियो में खिलाड़ियों से ऐसे कृत्यों से दूर रहने की अपील की गई है।
वीडियो में विंसेंट कहते हैं, “मेरा नाम लू विंसेंट है और मैं धोखेबाज हूं।”
इन शब्दों के जरिए विंसेंट ने विश्व कप में हिस्सा ले रहे 200 से ज्यादा खिलाड़ियों को फिक्सिंग से दूर रहने की अपील की है।
विंसेंट इस वीडियो में करीब 30 सेकेंड तक नजर आते हैं। यह वीडियो आईसीसी के भ्रष्टाचार निरोधी इकाई के अध्यक्ष रूनी फ्लानागन द्वारा सभी 14 देशों के खिलाड़ियों को संबोधित करने से पहले दिखाई गई।
आईसीसी के मुख्य कार्यकारी डेव रिचर्डसन ने शुक्रवार को रेडियो न्यूजीलैंड से शुक्रवार को कहा कि किसी भी टूर्नामेंट के 100 फीसदी भ्रष्टाचार मुक्त होने का आश्वासन नहीं दिया जा सकता लेकिन इसे रोकने के प्रयास किए जा रहे हैं।
गौरतलब है कि विंसेंट पिछले साल 25 मामलों में दोषी पाए गए थे। इसमें 18 फिक्सिंग के मामले तीन काउंटी मैचों से जुड़े, जबकि बाकी के मामले 2012 में दक्षिण अफ्रीका में हुए टी-20 चैम्पियंस लीग से संबंधित थे।