बर्लिन, 2 जुलाई (आईएएनएस)। जर्मनी के विभिन्न अखबारों एवं समाचार चैनलों पर गुरुवार को प्रसारित रपट और पेश किए गए दस्तावेज के अनुसार अमेरिकी सुरक्षा एजेंसी (एनएसए) द्वारा यूरोपीयन सेंट्रल बैंक (ईसीबी) और जर्मनी के कई मंत्रियों की जासूसी करने का खुलासा हुआ।
इस खुलासे के अनुसार अमेरिका ने जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल के फोन कॉल तक टेप करवाए।
सूड्यूशे जेटुंग ने विकीलीक्स द्वारा जारी दस्तावेजों के हवाले से कहा है कि अमेरिका, जर्मनी के केंद्रीय वित्त एवं ऊर्जा मंत्रालय, खाद्य एवं कृषि मंत्रालय के वायर 1990 से टेप करता आ रहा है।
इसी तरह के दस्तावेजों में खुलासा किया गया है कि जर्मनी के पूर्व चांसलर गेरहार्ड स्क्रोडर के पहले कार्यकाल के दौरान वित्त मंत्री रहे ऑस्कर लाफोंटेन के टेलीफोन लाइन को 1998 से 1999 के बीच कुछ समय के लिए टेप किया गया।
यह टेलीफोन लाइन अभी भी कार्यरत है और जर्मनी के संघीय वित्त मंत्रालय में लगा हुआ है।
खुलासे के अनुसार एनएसए न सिर्फ मंत्री के फोन कॉल टेप करता रहा है, बल्कि वित्त, अर्थव्यवस्था एवं कृषि मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों के फोन लाइन भी टेप करता रहा है।
इस खुलासे से स्पष्ट है कि अमेरिका, जर्मनी की अर्थव्यवस्था एवं कारोबार के बारे में पूरी जानकारी हासिल करना चाहता है।
ईसीबी के अर्थव्यवस्था विकास विभाग के टेलीफोन लाइन पर भी अवैध रूप से निगरानी रखने का खुलासा हुआ है।