नई दिल्ली, 1 जुलाई (आईएएनएस)। सार्वजनिक क्षेत्र की तेल विपणन कंपनियों ने शुक्रवार को विमान ईंधन (एटीएफ) मूल्य 5.5 फीसदी बढ़ा दिया और गैर-सब्सिडी रसोई गैस (एलपीजी) सिलेंडर का मूल्य 11 रुपये घटा दिया।
इस संशोधन के बाद दिल्ली में एटीएफ मूल्य 5.47 फीसदी या 2,557.7 रुपये बढ़कर 49,287.18 रुपये प्रति किलोलीटर हो गया। स्थानीय करों के आधार पर अलग-अलग हवाईअड्डे पर एटीएफ कीमतें अलग-अलग होती हैं।
गत पांच महीनों में एटीएफ मूल्य लगातार बढ़ते हुए कुल 25 फीसदी बढ़ गया है।
दूसरी ओर ग्राहकों के लिए सब्सिडी कोटा समाप्त होने के बाद खरीदा जाने वाला गैर सब्सिडी रसोई गैस सिलेंडर का मूल्य दिल्ली में 11 रुपये घटाकर 537.50 रुपये प्रति सिलेंडर कर दिया गया। एक सिलेंडर में 14.2 किलोग्राम गैस आता है।
ग्राहकों को एक साल में सरकार से 12 एलपीजी सिलेंडर सब्सिडी दर पर मिलता है, जिसकी कीमत अभी दिल्ली में 421.16 रुपये है।
शुक्रवार से पेट्रोल और डीजल का मूल्य भी घटा दिया गया है। दिल्ली में पेट्रोल 89 पैसे और डीजल 49 पैसे सस्ता कर दिया गया है।