नई दिल्ली, 13 नवंबर (आईएएनएस)। आसन्न अराजकता की चेतावनी देते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से 500 और 1000 रुपये के नोटों को अमान्य करने का निर्णय वापस लेने का अनुरोध किया।
गत आठ नवम्बर को विमुद्रीकरण के निर्णय का उल्लेख करते हुए केजरीवाल ने कहा कि इस निर्णय से देश भर में लोगों के लिए भारी परेशानी उत्पन्न हो गई है।
आम आदमी पार्टी (आप) के नेता ने मोदी को नसीहत देते हुए कहा कि वह अहं को छोडें़ और इस निर्णय को वापस लें, क्योंकि नकदी की भारी कमी हो गई है।