हैदराबाद, 18 दिसम्बर (आईएएनएस)। तेलुगू फिल्मों के प्रमुख अभिनेता और जन सेना के प्रमुख पवन कल्याण ने रविवार को कहा कि वह भारतीय जनता पार्टी को चुनाव के दौरान आंध्र प्रदेश को विशेष दर्जा देने के किए गए वादे से पीछे हटने पर जवाब लिए बगैर नहीं छोड़ेंगे।
ट्विटर के जरिए भाजपा पर हमला जारी रखते हुए पवन ने कहा कि पाटी आंध्रवासियों को बगैर रीढ़ की हड्डी और बगैर आत्मसम्मान वालों की तरह व्यवहार कर रही है। उन्होंने भाजपा को चुनावी घोषणापत्र में किए गए वादे से मुकरने को लेकर कड़ी आलोचना की।
उन्होंने कहा, “एक दशक तक दीनता और अपमान के बाद आंध्रप्रदेश वासियों को भारी राजस्व घाटे के साथ बगैर राजधानी के फेंक दिया गया।”
उन्होंने तेलंगाना राज्य बनाने के लिए एकीकृत आंध्र प्रदेश के बंटवारे के संदर्भ में यह बात कही।
उन्होंने कहा कि विशेष राज्य का दर्जा विशेष पैकेज हो गया और यह स्पेशल पैकेज कुछ नहीं आंखों में धूल झोंकना है। भाजपा के विशेष पैकेज में सिर्फ शब्द विशेष के अलावा कुछ भी नहीं है।
अभिनेता ने भाजपा-तेलुगू देशम पार्टी (तेदेपा) गठबंधन के लिए वर्ष 2014 के चुनाव में प्रचार किया था।
उन्होंने कहा कि आंध्र प्रदेश के लोग जय आंध्रा आंदोलन के दौरान अपने 400 युवाओं को खोना कभी नहीं भूलेंगे। हम जय आंध्रा आंदोलन के दौरान मारे गए अपने 400 छात्रों की जान की कसम खाते हैं कि हमलोग भाजपा को अपने वादे से पीछे हटने पर जवाब लिए बिना नहीं छोड़ने जा रहे हैं।
पवन ने आंध्र प्रदेश में 2019 का चुनाव लड़ने की योजना बनाई है और वह विभिन्न मुद्दों पर भाजपा पर निशाना साध रहे हैं। वह गोमांस पर प्रतिबंध, हैदराबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय के शोध छात्र रोहित वेमुला की आत्महत्या को लेकर भाजपा पर पहले ही निशाना साध चुके हैं।