मेड्रिड, 8 अक्टूबर (आईएएनएस)। क्रिस्टियानो रोनाल्डो की ओर से दागे गए चार गोल की बदौलत पुर्तगाल फुटबाल टीम ने यहां 2018 विश्व कप के लिए यूरोपियन फुटबाल क्वालीफायर के दूसरे दौर में हुए मुकाबले में एंडोरा को 6-0 से मात दे दी।
समाचार एजेंसी एफे के अनुसार, रोनाल्डो मुकाबले की शुरुआत के पहले तीन मिनट में ही अपनी राष्ट्रीय टीम के लिए दो गोल दागे।
मुकाबले के पहले हाफ में रोनाल्डो के दूसरे और चौथे मिनट में दागे गए दो गोल और जोआओ केन्सेलो की ओर से 44वें मिनट में दागे गए गोल की बदौलत पुर्तगाल ने एंडोरा पर 3-0 से बढ़त बनाई।
दूसरे हाफ में भी पुर्तगाल ने मुकाबले पर अपना दबदबा बनाए रखा और तीन और गोल दागे। टीम की ओर से ये गोल रोनाल्डो (47वें, 68वें मिनट) और एड्रिएन सिल्वा (86वें मिनट) ने दागे।
रोनाल्डो के बेहतरीन रूप से किए गए चार गोल की बदौलत पुर्तगाल ने एंडोरा को 6-0 से मात दी।