Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/load.php on line 926

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826
 विश्व कप : बांग्लादेश ने आफगानिस्तान को पदार्पण मैच में 105 रनों से हराया (राउंडअप) | dharmpath.com

Monday , 5 May 2025

Home » खेल » विश्व कप : बांग्लादेश ने आफगानिस्तान को पदार्पण मैच में 105 रनों से हराया (राउंडअप)

विश्व कप : बांग्लादेश ने आफगानिस्तान को पदार्पण मैच में 105 रनों से हराया (राउंडअप)

कैनबरा, 18 फरवरी (आईएएनएस)। अफगानिस्तान क्रिकेट टीम आयरलैंड, स्कॉटलैंड और जिम्बाब्वे जैसी बी ग्रेड टीमों की विश्व कप के अपने-अपने मैचों में शानदार प्रदर्शन से उत्साहित और प्रेरित होकर जीत के मंसूबे से बुधवार को बांग्लादेश के खिलाफ मनुका ओवल में पदार्पण मैच खेलने उतरी थी, लेकिन शाकिब अल हसन और कप्तान मशरफे मुर्तजा के बल पर बांग्लादेश ने उन्हें 105 रनों से करारी मात दे दी।

आईसीसी विश्व कप-2015 के सातवें और दोनों ही टीमों के पहले मैच में अफगानिस्तान टीम के बल्लेबाज बड़े मैच का दबाव नहीं सह सके और बांग्लादेश से मिले 268 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पूरी टीम 42.5 ओवरों में 162 रन बनाकर ढेर हो गई।

बांग्लादेश के लिए 71 रनों की सबसे बड़ी पारी खेलने वाले मुशफिकुर रहीम को मैन ऑफ द मैच चुना गया।

अफगानिस्तान के लिए समीउल्लाह शेनवारी (42) और कप्तान मोहम्मद नबी (44) ही संघर्ष का जज्बा दिखा सके।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान की शुरुआत बेहद खराब रही और मात्र तीन रन के योग पर उसके तीन बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके थे।

कप्तान मशरफे मुर्तजा ने बांग्लादेश को शानदार शुरुआत दिलाते हुए पहले ही ओवर में सलामी बल्लेबाज जावेद अहमदी (1) को और उसके बाद अपने अगले ही और मैच के तीसरे ओवर में असगर स्टानिकजई (1) को पवेलियन की राह दिखा दी। दूसरा ओवर लेकर आए रुबेल हुसैन ने भी अपनी पहली ही गेंद पर अफसर जजई (1) को पगबाधा कर दिया।

इसके बाद नवरोज मंगल (27) और शेनवारी ने चौथे विकेट के लिए 62 रनों की साझेदारी कर टीम को कुछ हद तक संभालने की कोशिश की। महमुदुल्ला ने हालांकि 23वें ओवर की चौथी गेंद पर नवरोज को रुबेल के हाथों कैच कराकर यह साझेदारी तोड़ दी।

शेनवारी भी इसके बाद ज्यादा देर नहीं टिक सके और दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से रन आउट होकर पवेलियन लौट गए। 25.4 ओवरों में 78 के कुल योग पर पांच विकेट गिर चुके थे और अफगानिस्तान बैकफुट पर नजर आने लगा था।

कप्तान मोहम्मद नबी ने हालांकि नजीबुल्ला जादरान (17) के साथ छठे विकेट के लिए 58 रनों की साझेदारी कर एक बार फिर अफगानिस्तान की उम्मीदों को सींचना शुरू किया। लेकिन अफगास्तिान को झटका देने की बारी इस बार बांग्लादेश के सर्वश्रेष्ठ हरफनमौला शाकिब अल हसन की थी।

शाकिब की गेंद पर जादरान 136 के कुल योग पर पगबाधा करार दिए गए और इसी के साथ अफगानिस्तान की पारी समापन की ओर बढ़ चली। इसके बाद अगले लगभग छह ओवरों में अफगानिस्तान 26 रन जोड़ सका और शेष चार विकेट गंवा दिए।

बांग्लादेश के लिए मुर्तजा ने तीन और शाकिब ने दो विकेट चटकाए, जबकि अफगानिस्तान के दो बल्लेबाज रन आउट होकर पवेलियन लौटे।

इससे पहले बांग्लादेश ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी तथा शकिब (63) और मुशफिकुर रहीम (71) के बीच पांचवें विकेट के लिए हुई शतकीय साझेदारी की बदौलत निर्धारित 50 ओवरों में 267 रनों का सम्मानजनक स्कोर बनाया। हालांकि अफगानिस्तान को अपने सारे विकेट गंवाने पड़े।

बांग्लादेश के बल्लेबाजों ने सधी शुरुआत की हालांकि अफगानिस्तान के गेंदबाजों ने अनुभव की कमी का अहसास नहीं होने दिया और जल्द-जल्द विकेट न हासिल करने के बावजूद बांग्लादेश के बल्लेबाजों को खुलकर खेलने से रोके रखा।

बांग्लादेश ने एक समय 29.1 ओवरों में विकेट तो चार ही गंवाए थे, लेकिन रन भी सिर्फ 119 ही बन सका था। लेकिन इसके बाद शाकिब और मुशफिकुर के बीच 7.35 के औसत से 114 रनों की साझेदारी हुई जिसने बांग्लादेश को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया।

दोनों ही बल्लेबाजों ने शानदार अर्धशतक लगाया। शाकिब 51 गेंदों में छह चौके और एक छक्का लगाने के बाद 233 के योग पर क्लीन बोल्ड होकर पवेलियन लौटे। शाकिब का विकेट हामिद हसन ने लिया। शाकिब के जाने के बाद मुशफिकुर भी जल्द ही कप्तान मोहम्मद नबी की गेंद पर समीउल्लाह शेनवारी को कैच थमा पवेलियन लौट गए। मुशफिकुर ने इस बीच 56 गेंदों में छह चौके और एक छक्का लगाया।

शाकिब का विकेट गिरने के बाद हालांकि अफगानिस्तान के गेंदबाजों ने एक बार फिर अच्छी वापसी की और आखिरी के पांच ओवरों में बांग्लादेश के शेष पांच विकेट भी चटका डाले।

बांग्लादेश का आखिरी विकेट पारी की आखिरी गेंद पर तस्कीन अहमद (1) के रूप में गिरा। बांग्लादेश इन आखिरी पांच ओवरों में 34 रन बना सका।

अफगानिस्तान की ओर से शापुर जादरान और मिरवाइज अशरफ ने बहुत ही कसी हुई गेंदबाजी की और क्रमश: 2.85 और 3.55 की इकॉनमी से रन देते हुए दो-दो विकेट चटकाए। हामिद हसन और आफताब आलम ने भी दो-दो विकेट हासिल किए।

विश्व कप : बांग्लादेश ने आफगानिस्तान को पदार्पण मैच में 105 रनों से हराया (राउंडअप) Reviewed by on . कैनबरा, 18 फरवरी (आईएएनएस)। अफगानिस्तान क्रिकेट टीम आयरलैंड, स्कॉटलैंड और जिम्बाब्वे जैसी बी ग्रेड टीमों की विश्व कप के अपने-अपने मैचों में शानदार प्रदर्शन से उ कैनबरा, 18 फरवरी (आईएएनएस)। अफगानिस्तान क्रिकेट टीम आयरलैंड, स्कॉटलैंड और जिम्बाब्वे जैसी बी ग्रेड टीमों की विश्व कप के अपने-अपने मैचों में शानदार प्रदर्शन से उ Rating:
scroll to top