ब्रिस्बेन, 21 फरवरी (आईएएनएस)। आस्ट्रेलिया और बांग्लादेश के बीच आईसीसी विश्व कप ग्रुप-ए के तहत शनिवार को गाबा मैदान पर होने वाला टूर्नामेंट का 11वां मैच बारिश के कारण रद्द हो गया। दोनों टीमों को इस मैच से एक-एक अंक मिला।
चक्रवाती तूफान मार्सिया के कारण शुक्रवार को ब्रिस्बेन में जोरदार बारिश हुई थी और इसके बाद शनिवार को भी इसका क्रम जारी रहा। इस कारण मैच का आयोजन सम्भव नहीं था।
गाबा मैदान से पानी बहुत जल्दी निकल जाता है और खेल के लायक स्थिति दुनिया के किसी और मैदान की तुलना में बहुत जल्द बन जाती है। शनिवार को कुछ समय के लिए बारिश रुकी और तब कम ओवरों का मैच सम्भव होता दिख रहा था लेकिन मौसम ने फिर से मिजाज बदला और बारिश ने एक बार फिर शहर को अपने आगोश में ले लिया।
आस्ट्रेलिया ने पहले मैच में इंग्लैंड को जबकि बांग्लादेश ने अफगानिस्तान को हराया था।
आस्ट्रेलिया के लिए नियमित कप्तान माइकल क्लार्क की वापसी के लिहाज से यह मुकाबला काफी महत्वपूर्ण था। बहरहाल, वह अब टूर्नामेंट का अपना तीसरा मैच सह-मेजबान न्यूजीलैंड के खिलाफ 28 फरवरी को खेलेगा। बांग्लादेश 26 तारीख को श्रीलंका का सामना करेगा।
बारिश के कारण मैच में एक गेंद भी नहीं फेंका जा सका। बांग्लादेश की टीम अब 26 फरवरी को मेलबर्न में श्रीलंका से भिड़ेगी। एक लिहाज से सौगात के तौर पर एक अंक पाने के बाद बांग्लादेश की टीम तीन अंकों के साथ ग्रुप-ए में तीसरे स्थान पर है। इस ग्रुप में अभी श्रीलंका और इंग्लैंड का खाता नहीं खुला है। न्यूजीलैंड पहले और आस्ट्रेलिया दूसरे स्थान पर है।