कैनबरा, 24 फरवरी (आईएएनएस)। वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम ने मंगलवार को मानुका ओवल मैदान पर जिम्बाब्वे के साथ जारी आईसीसी विश्व कप-2015 के ग्रुप-बी मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है।
दोनों टीमों का यह तीसरा मैच है। कैरेबियाई टीम ने पहले मैच में आयरलैंड से मिली चार विकेट की चौंकाऊ हार से उबरते हुए अपने दूसरे मैच में पाकिस्तान को 150 रनों से करारी मात दी थी।
दूसरी ओर, जिम्बाब्वे ने टूर्नामेंट में अब तक दो मैच खेले हैं जिसमें पहले मैच में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उसे हार मिली। दूसरे मैच में जिम्बाब्वे ने संयुक्त अरब अमीरात को चार विकेट से हराया।
विश्व कप में दोनों टीमें पांच बार एक-दूसरे का सामना कर चुकी हैं और हर मौके पर बाजी कैरेबियाई टीम ने ही मारी है।
टीमें (संभावित) :
वेस्टइंडीज : क्रिस गेल, ड्वायन स्मिथ, मार्लन सैमुअल्स, लेंडिल सिमंस, दिनेश रामदीन (विकेटकीपर), आंद्रे रसेल, डारेन सैमी, जेसन होल्डर (कप्तान), जेरोम टेलर, केमर रोच, सुलेमान बेन, जोनाथन कार्टर।
जिम्बाब्वे : सिकंदर रजा, चामु चिबाबा, हैमिल्टन मसाकाद्जा, ब्रेंडन टेलर (विकेटकीपर), क्रेग इरविन, सीन विलियम्स, एल्टन चिगुम्बारा (कप्तान), सोलोमन मायर, टी मुपारिवा, प्रोस्पर उत्सेया, तिनाशे पन्यंगारा, तेंदाई चतारा।