डुनेडिन, 26 फरवरी (आईएएनएस)। शापूर जादरान (38-4) और दौलत जादरान (29-3) की उम्दा गेंदबाजी के दम पर अफगानिस्तान ने यूनिवर्सिटी ओवल मैदान पर गुरुवार को जारी आईसीसी विश्व कप-2015 के पूल-ए मुकाबले में स्कॉटलैंड को 210 रनों पर सीमित कर दिया।
अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और लगातार अंतराल पर विकेट चटकाए। स्कॉटलैंड की टीम 50 ओवरों में 210 रनों पर सिमट गई। उसने 4.20 के औसत से रन बटोरे। उसकी पारी 220 मिनट तक चली।
स्कॉटलैंड की ओर से केल कोएत्जर ने 25, मैट माचान ने 31, कप्तान प्रेस्टन मोमसेन ने 23, रिची बेरिंग्टन ने 25, मैथ्यू क्रॉस ने 15, माजिद हक ने 31 और एलेस्देयर इवांस ने 28 रनों का योगदान दिया।
स्कॉटलैंड के लिए 50 रन से ऊपर की दो साझेदारियां हुईं। सबसे अहम साझेदारी 62 रनों की रही, जो इवांस और हक के बीच नौवें विकेट के लिए हुई। इससे पहले माचान और मोमसेन ने चौैथे विकेट के लिए 53 रन जोड़े थे।
क्रॉस और बेरिंग्टन के बीच छठे विकेट के लिए 37 रनों की साझेदारी हुई थी। अफगान टीम की ओर से हामिद हसन, गुल्बादिन नैब और मोहम्मद नबी ने भी एक-एक सफलता हासिल की।
अफगानिस्तान और स्कॉटलैंड की टीमों ने विश्व कप में अब तक एक भी मैच नहीं जीता है, लेकिन आज इनमें से किसी एक के लिए जीत का सूखा खत्म हो जाएगा।