लंदन, 29 अगस्त (आईएएनएस)। इंग्लिश प्रीमियर लीग क्लब वेस्ट हैम युनाइटेड ने इटली के स्ट्राइकर सिमोन जाजा के साथ करार की पुष्टि की है।
क्लब ने जाजा को ऋण पर जुवेंतस से शामिल किया है, जिसकी लागत 2.5 करोड़ यूरो (2.79 करोड़ डॉलर) बताई जा रही है।
वेस्ट हैम क्लब ने अपने एक बयान में कहा, “25 वर्षीय खिलाड़ी प्राथमिक रूप से 50 लाख यूरो (55.9 लाख डॉलर) ऋण फीस पर क्लब में शामिल हुए थे। हालांकि, इसके कुछ समय बाद 2 करोड़ यूरो (2.23 करोड़ डॉलर) स्थायी फीस बढ़ा दी गई।”
इस वर्ष जाजा 11वें खिलाड़ी हैं, जिसके साथ वेस्ट हैम क्लब ने करार किया है।
जुवेंतस के साथ जाजा ने सेरी ए लीग जीती और इस साल यूरो 2016 में अपने देश की टीम का प्रतिनिधित्व किया था।
जाजा ने कहा, “मैं इस स्वागत के लिए प्रशंसकों और क्लब में सबका शुक्रिया अदा करना चाहता हूं। मैं एक नए अनुभव को जीना चाहता हूं और मुझे लगता है कि यह मेरे लिए सही विकल्प है।”