दोहा, 24 फरवरी (आईएएनएस)। पूर्व सर्वोच्च विश्व वरीयता प्राप्त महिला टेनिस स्टार कैरोलीन वोज्नियाकी के लिए अभी भी ग्रैंड स्लैम खिताब जीतना मुख्य लक्ष्य है।
गौरतलब है कि वोज्नियाकी दो बार ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश करने में सफल रही हैं, हालांकि वह अब तक एक भी ग्रैंड स्लैम खिताब नहीं जीत सकी हैं।
अमेरिकी ओपन में वह दो बार (2009, 2014) फाइनल में प्रवेश करने में सफल रही हैं। 2009 में उन्हें बेल्जियम की किम क्लिस्टर्स के हाथों हार झेलनी पड़ी और 2014 में मौजूदा सर्वोच्च विश्व वरीयता प्राप्त अमेरिका की सेरेना विलियम्स ने उन्हें मात दे दी।
डब्ल्यूटीए कतर ओपन के पहले दौर में बाई पाने वाली वोज्नियाकी खराब दौर और चोटों के बावजूद ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने को लेकर बेहद सकारात्मक हैं।
पांचवीं विश्व वरीय वोज्नियाकी वर्ष के पहले ग्रैंड स्लैम टेनिस टूर्नामेंट आस्ट्रेलियन ओपन के महिला एकल वर्ग में दूसरे दौर से आगे नहीं बड़ सकीं।
वोज्नियाकी ने मंगलवार को कहा, “मैं अब तक सात मैच जीत चुकी हूं। लगातार क्रम से मैच जीतना अच्छा लगता है। हम जब भी कोई मैच खेलने उतरते हैं तो सभी एक ही जैसी स्थिति में होते हैं। हम सभी जीतने की कोशिश करते हैं।”