मुंबई, 1 जुलाई (आईएएनएस)। आगामी फिल्म ‘मिर्जिया’ के ट्रेलर में नई अभिनेत्री सैयामी खेर की कुछ झलकियां देखने के बाद अभिनेत्री शबाना आजमी ने अपनी रिश्तेदार को सराहा। दिग्गज अभिनेत्री और सामाजिक कार्यकर्ता शबाना आजमी ने कहा कि सैयामी अनुभवी कलाकार की तरह आश्वस्त दिख रही हैं।
फिल्मकार राकेश ओमप्रकाश मेहरा द्वारा निर्देशित फिल्म ‘मिर्जिया’ के साथ अनिल कपूर के बेटे हर्षवर्धन अपने करियर की शुरुआत करने जा रहा हैं।
अपने बेहरीन अभिनय के लिए पहचानी जाने वाली शबाना ने कहा, “फिल्म ‘मिर्जिया’ की झलकियां आपको फिल्म देखने के लिए प्रेरित करेंगी। सैयामी एक बूंद की तरह ताजा हैं। नया चेहरा? नहीं वह अनुभवी कलाकारों की तरह आश्वस्त लग रही हैं। फिल्म देखने के लिए इंतजार नहीं कर सकती।”
मेहरा निर्देशित फिल्म दो प्रेमियों मिर्जा-साहिबा की प्रेम कहानी से प्रेरित है और यह सात अक्टूबर को रिलीज होगी।