मुंबई, 14 अक्टूबर (आईएएनएस)। सुपरस्टार शाहरुख खान नेटफ्लिक्स सीरीज ‘बार्ड ऑफ ब्लड’ की शूटिंग शुरू होने से उत्साहित हैं।
उनका कहना है कि यह उनके प्रोडक्शन बैनर रेड चिलीज एंटरटेनमेंट का सबसे रोमांचक शो होगा।
नेटफ्लिक्स श्रृंखला ‘बार्ड ऑफ ब्लड’ की शूटिंग रविवार से शुरू हुई। इसमें अभिनेता इमरान हाशमी भी मुख्य भूमिका में हैं।
इससे वेब सीरीज की दुनिया में कदम रख रहे इमरान हाशमी ने लेह में शूटिंग शुरू की।
रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के गौरव वर्मा ने लिखा, “बड़ा दिन! 18 महीने की कड़ी मेहनत आज कैमरे के सामने। ‘बार्ड ऑफ ब्लड’ शूटिंग का पहला दिन। इमरान हाशमी, रिभु दास गुप्ता और इस यात्रा में मेरे सभी साथियों, रेड चिलीज एंटरटेनमेंट, नेटफ्लिक्स इंडिया और शाहरुख खान को धन्यवाद।”
इस पर शाहरुख ने वर्मा के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए कहा, “यह रेड चिलीज का अब तक का सबसे बेहतरीन स्टफ है और आपकी टीम लाजवाब है।”
यह सीरीज बिलाल सिद्दीकी की किताब ‘द बार्ड ऑफ ब्लड’ पर आधारित है।