मुंबई, 3 सितम्बर (आईएएनएस)। अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी ने बताया कि उन्होंने पोषण पर किताब लिख ली है और इस किताब का लोकार्पण नवंबर में होगा।
शिल्पा ने यहां बुधवार को ईबे इंडिया और वेस्ट डील टीवी के बीच साझेदारी की घोषणा के दौरान संवाददाता सम्मेलन में कहा, “इन सबके बीच मल्टी टास्क के साथ मैंने पोषण पर अपनी किताब पहले ही पूरी कर ली है और इसका विमोचन बहुत जल्द नवंबर में होगा।”
उन्होंने कहा कि वह किताब को लेकर अलग से घोषणा करेंगी। उन्होंने हालांकि इस पर थोड़ी रोशनी डाली।
फिट और खूबसूरत शिल्पा ने कहा, “यह किताब इस पर है कि आप फिट कैसे रहें। मैं नाम का खुलासा नहीं करूंगी क्योंकि यह गलत होगा। यह सबके लिए है जो जिंदगी में ज्यादा स्वस्थ रहने में दिलचस्पी रखता हो और मैं विश्वास दिलाना चाहती हूं कि आप निराश नहीं होंगे।”
इससे पहले उन्होंने योग पर डीवीडी जारी की थी।
काफी समय से शिल्पा को फिल्मों में नही देखा गया है और वह जल्द पर्दे पर लौट भी नहीं रही हैं।
उन्होंने कहा, “अभिनय नहीं करुं गी। अभी विआन (बेटा) तीन साल का है। उसे मुझसे थोड़ा समय चाहिए।”‘
उन्होंने यह भी कहा एक महिला होने के नाते उन्हें सब कुछ करना पसंद है।