एक लिखित निर्देश में शी ने कहा कि विस्फोट ने कार्य सुरक्षा क्षेत्र में गंभीर समस्याओं को बेनकाब किया है। उन्होंने यह भी कहा कि ऐसी घटनाओं को टालने लिए अधिकारियों को पहले लोगों के हितों को ध्यान में रखना चाहिए।
राष्ट्रपति ने एक बेहतर आपात प्रतिक्रिया प्रणाली व कार्य सुरक्षा से जुड़े उपायों के अधिक से अधिक क्रियान्वयन की बात कही।
प्रधानमंत्री ली केकियांग ने कमजोर कड़ी का सुधार करने के लिए प्रभावी उपाय करने का अनुरोध किया, ताकि इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति को रोका जा सके।
तिआनजिन में बुधवार रात भीषण विस्फोट को लेकर देश भर में सुरक्षा को लेकर जोर दिया जा रहा है। इस हादसे में 21 दमकलकर्मियों सहित 104 लोग मारे गए।
स्टेट काउंसिल के कार्य सुरक्षा आयोग ने शुक्रवार को कहा कि विस्फोट ने कारोबार में सुरक्षा के प्रति जागरूकता में कमी, सुरक्षा नियमों के क्रियान्वयन में लापरवाही, कानून के विरुद्ध कार्य व कमजोर आपात प्रतिक्रियाओं को उजागर किया है।