लखनऊ, 13 सितंबर – उत्तर प्रदेश की राजधानी में छेड़खानी की बढ़ती वारदातों से सबक लेते हुए लखनऊ पुलिस ने शोहदों को जिलाबदर करने से लेकर उनके खिलाफ गुंडा एक्ट के तहत कार्रवाई करेगी। पुलिस ने शहर के मॉल व सिनेमाघरों के मुख्य गेट पर सीसीटीवी कैमरे लगवाने के निर्देश दिए गए हैं, जिसकी फुटेज करीब की पुलिस चौकी पर नजर आएगी।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रवीण कुमार ने बताया कि बीते छह माह के दौरान छेड़खानी के आरोप में फंसे शोहदों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। शोहदों को जिलाबदर करते हुए उनके खिलाफ गुंडा एक्ट व सात सीएलए एक्ट की कार्रवाई की जाएगी।
एसएसपी ने यह निर्देश राजधानी के सभी थानों के प्रभारियों को दे दिए हैं। इतना ही नहीं, छेड़खानी के आरोप की सजा काट चुके शोहदों पर विशेष नजर रखने के निर्देश मातहतों को दिए हैं। उन्होंने बताया कि रिहा हो चुके शोहदों के आचरण की जानकारी पुलिसकर्मी करेंगे। यदि आरोपी का आचरण पूर्व की तरह ही है, तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी और ऐसे शोहदों की जमानत लेने वालों के खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
एसएसपी ने बताया कि शहर के तमाम मॉल व सिनेमाघरों के मालिकों को मुख्यद्वार पर सीसीटीवी कैमरे लगवाने के निर्देश दिए गए हैं। जिस चौकी क्षेत्र में मॉल आते हैं, उसे कंट्रोल रूम बनाया जाएगा। मॉल व सिनेमाघरों में लगे सीसीटीवी फुटेज चौकी पर प्रदर्शित होंगी और उनकी सघन मॉनिटरिंग की जाएगी।