मुंबई, 20 सितंबर (आईएएनएस)। निर्देशक बहजाद खम्बाटा का कहना है कि आगामी फिल्म ‘ब्लैंक’ में अभिनेता सनी देओल के साथ काम करने का अनुभव बेहतरीन था।
बहजाद ने कहा, “मैं बहुत भाग्यशाली हूं कि बतौर निर्देशक अपनी पहली फिल्म में मुझे बेहतरीन टीम का साथ मिला, विशेष रूप से टोनी डिसूजा का। ब्लैंक की पूरी टीम का साथ पाकर अभिभूत महसूस कर रहा हूं।”
उन्होंने कहा, “सनी देओल सर के साथ काम करने के अनुभव ने मुझे बहुत कुछ सिखाया।”
डिंपल कपाडिया के भतीजे और दिग्गज अभिनेत्री एवं डिजाइनर सिपल कपाडिया के बेटे करण इस फिल्म से डेब्यू करने जा रहे हैं।
यह फिल्म 11 जनवरी को रिलीज होगी।