नई दिल्ली, 24 अगस्त (आईएएनएस)। दिल्ली के तालकटोरा इंडोर स्टेडियम में 27 से 30 अगस्त तक 10वीं सब जूनियर और 11वीं जूनियर राष्ट्रीय किक बॉक्सिंग टूर्नामेंट का आयोजन किया जाएगा, जिसमें देशभर के करीब 700 खिलाड़ी भाग लेंगे।
किक बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (केएफआई) के अध्यक्ष योगेश कुमार साध ने शुक्रवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि 700 खिलाड़ियों में 362 लड़के, 290 लड़कियां और 125 अधिकारी शामिल हैं।
योगेश साध ने बताया कि इटली में 2016 में वल्र्ड चैंपियन बनीं जम्मू-कश्मीर की तजामुल इस्लाम भी इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगी। इस्लाम ने मात्र 8 साल की उम्र में स्वर्ण पदक जीतकर देश का नाम रोशन किया था और वह सब जूनियर एवं जूनियर वर्ग के खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा स्रोत बन चुकी हैं।
साध ने बताया कि केएफआई अब तक 11 सीनियर राष्ट्रीय प्रतियोगिता करा चुकी है। केएफआई और पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाला ने हाल में पहली ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी चैंपियनशिप कराई थी। उन्होंने उम्मीद जताई कि केन्द्रीय खेल मंत्रालय जल्द ही केएफआई को अपनी मान्यता प्रदान करेगा।