भोपाल, 5 अक्टूबर (आईएएनएस)। भारतीय सेना के सर्जिकल स्ट्राइक्स को लेकर जारी बयानबाजी के बीच मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक रामेश्वर शर्मा ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और कांग्रेस नेताओं के खिलाफ एक विवादास्पद टिप्पणी में कहा कि ये वे लोग हैं, जो अपने मां-बाप से भी वीडियो मांगेंगे।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और कांग्रेस नेताओं ने सर्जिकल स्ट्राइक्स के सबूत सामने लाने की बात कही थी। इस पर राजधानी में आयोजित एक कार्यक्रम में बुधवार को विधायक शर्मा सर्जिकल स्ट्राइक्स पर सवाल उठाने वालों पर जमकर बरसे।
उन्होंने कहा, “ये लोग सेना से सर्जिकल स्ट्राइक्स के वैसे ही सबूत मांग रहे हैं, जैसे इन्हें अपने मां-बाप के वीडियो देखने के बाद ही उनके असली होने पर भरोसा होगा।”
उन्होंने कहा, “सैनिक अपना लहू दे रहे हैं, अपनी जान दे रहे हैं, देश पर अपने प्राण न्यौछावर कर रहे हैं। जो सैनिकों पर भरोसा नहीं करते हैं, वे गद्दार हैं, वे पाकिस्तान के एजेंट हैं। वे नहीं बोल रहे हैं, बल्कि इनकी भाषा में कोई न कोई नवाज शरीफ या पाकिस्तानी एजेंट बोल रहा है।”