दमिश्क, 23 मार्च (आईएएनएस)। सीरिया के इदलिब शहर के बाहरी हिस्से में अल नुसरा फ्रंट ने हेलीकॉप्टर के एक पायलट और चालक दल के तीन सदस्यों को बंधक बना लिया।
सीरियन ह्युमन राइट्स ऑब्जरवेटरी (एसओएचआर) के अनुसार, हेलीकॉप्टर को माउंट जाविया में तकनीकी गड़बड़ियों के कारण आपातकालीन स्थिति में उतरना पड़ा था।
ऑब्जरवेटरी ने कहा कि सीरिया सरकार गांवों, शहरों और नगरों में बैरल बम पहुंचाने के लिए हेलीकॉप्टर का नियमित इस्तेमाल करती है। ऐसे 5,335 विस्फोटक अक्टूबर 2014 से 20 मार्च 2015 तक पहुंचाए गए हैं।
अलकायदा की एक इकाई अल नुसरा फ्रंट ने सीरिया में अपनी गतिविधि शुरू कर दी है। वे सीरिया में अलकायदा के रूप में जाने जाते हैं। इस संगठन की स्थापना सीरिया के नागरिक युद्ध के दौरान 2012 में हुई थी।