अमेरिकी रक्षा कार्यालय पेंटागन की ओर से शुक्रवार को जारी बयान में कहा गया है, “गठबंधन सेना ने सात सितम्बर को सीरिया के रक्का में हवाई हमला किया था, जिसमें आईएस आतंकवादी वैल आदिल हसन सलमान अल-फयाद मारा गया।”
पेंटागन के प्रेस सचिव पीटर कुक ने बयान में कहा, “वह आईएस के लिए सूचना मंत्री के तौर पर काम करता था और इसकी शूरा काउंसिल का स्थायी सदस्य था।”
एबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिका के एक अधिकारी ने बताया कि ड्रोन हमले में वैल के घर को निशाना बनया गया, जिसमें उसकी मौत हो गई।