लंदन के निगरानी समूह ‘सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ‘ूमन राइट्स’ की ओर से कहा गया कि ये हवाई हमले इदलिब के पूर्वी ग्रामीण क्षेत्र में स्थित बिन्निश शहर और नैराब नगर के कई इलाकों को निशाना बनाकर किए गए। इन हमलों में तुर्की समर्थित अहरार अल-शाम अभियान का एक विद्रोही कमांडर भी मारा गया।
सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ‘ूमन राइट्स की ओर से कहा गया कि कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, इसलिए मृतकों का आकड़ा बढ़ सकता है। संगठन जंगी विमानों के बारे में जानकारी देते-देते अचानक रुक गया, क्योंकि अलकायदा से जुड़े समूहों के कब्जे के अंतर्गत आने वाले इलाकों में बमबारी करने के अभियान में सीरिया व रूस के सुरक्षाबल शामिल हैं।
इदलिब का काफी हिस्सा अलकायदा से जुड़े नुसरा फ्रंट, अहरार अल-शाम जैसे अन्य अति कट्टरपंथी समूहों के कब्जे वाले हिस्सों में आता था।
सीरिया की सेना उत्तर-पश्चिमी प्रांत लताकिया के उत्तरी ग्रामीण क्षेत्र में आतंकवादियों को खदेड़ते हुए आगे बढ़ने के बाद अब इदलिब पर नजर बनाए हुए है।