सीरिया की सरकारी समाचार एजेंसी साना ने सेना के वक्तव्य का हवाला देते हुए बताया कि रूसी हवाई हमलों में राजधानी दमिश्क के बाहरी इलाकों, उत्तरी प्रांत अलेप्पो, पश्चिमोत्तर प्रांत इदलिब, तटवर्ती लातकिया शहर और मध्य प्रांत हामा के विभिन्न इलाकों में जिहादी समूह के दर्जनों गढ़ और अड्डे ध्वस्त हो गए।
रूस की मदद से सीरिया में आतंकवादी संगठनों को मुंह की खानी पड़ रही और वे बचाव की मुद्रा में आ गए हैं, जिससे आंतरिक संघर्ष सीरियाई सेना के पक्ष में झुकने लगा है।
रूस द्वारा हवाई हमले शुरू करने के पूरे एक सप्ताह बाद आठ अक्टूबर को सीरियाई सेना के प्रमुख जनरल अब्दुल्ला आयुब ने कहा था कि सीरियाई सेना ने पूरे देश में विद्रोही समूहों द्वारा कब्जा कर लिए गए इलाकों में हमलावर रुख अपना लिया है, जिसे रूसी वायु सेना से काफी मदद मिली है।
उन्होंने कहा, “रूस द्वारा हवाई हमले शुरू करने के बाद से सीरियाई सेना ने नई पहल करते हुए हथियारबंद एक नया बल तैयार किया, जिसका प्रमुख कार्य आतंकवादियों के अतिक्रमण को खत्म करना है।”
सीरियाई सेना के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि रूसी हवाई हमलों से विद्रोही समूह कमजोर हुए हैं और सीरियाई सेना मजबूत स्थिति में आ गई है।