अंकारा, 17 जून (आईएएनएस/सिन्हुआ)। तुर्की, सीरिया की सीमा से लगते अपने दक्षिण-पूर्वी प्रांत किलिस में सुरक्षा बढ़ाने के लिए और अधिक वायु रक्षा प्रणालियों को स्थापित करने की तैयारी कर रहा है।
अंकारा, 17 जून (आईएएनएस/सिन्हुआ)। तुर्की, सीरिया की सीमा से लगते अपने दक्षिण-पूर्वी प्रांत किलिस में सुरक्षा बढ़ाने के लिए और अधिक वायु रक्षा प्रणालियों को स्थापित करने की तैयारी कर रहा है।
हुर्रियत न्यूज की गुरुवार की रिपोर्ट के अनुसार, किलिस में एलबेयली की सीमा पर देश की अग्रणी रक्षा प्रणाली निर्माता कंपनी एसेलसान द्वारा निर्मित मोर्टार ‘सरहत’ रडार प्रणाली तंत्र और ‘कोरकुट’ वायु रक्षा बंदूक प्रणाली की तैनाती की जाएगी।
एसेलसान की उच्च गतिशीलता आर्टिलरी रॉकेट प्रणाली की दो बैटरियों को भी सशस्त्र ड्रोन कि साथ किलिस लाया जाएगा।
इस बीच, तुर्की की लगभग 70 किलोमीटर सीमा को बंद करने के प्रयास पूरे होने वाले हैं। रिपोर्ट के अनुसार, किलिस, गाजियांटेप, हाते, सैनलियुर्फा और मार्डिन प्रांतों में सुरक्षा को लेकर किए जा रहे निर्माण कार्य जारी हैं।