चेन्नई, 25 जुलाई (आईएएनएस)। फिल्म अभिनेत्री मन्नारा हास्य कलाकार सुनील ग्रोवर की आने वाली तेलुगू फिल्म की नायिका होंगी। फिल्म का नाम अभी तय नहीं हुआ है। मन्नारा इससे पहले हिंदी फिल्म ‘जिद’ में दिखाई दी थीं।
फिल्म के निर्देशक वामसी कृष्णा अकेल्ला ने आईएएनएस को बताया, “हम कई महीनों से फिल्म की नायिका के लिए उपयुक्त अभिनेत्री तलाश रहे थे, आखिकार हमारी तलाश मन्नारा पर खत्म हुई। वह बेहद प्रतिभावान अभिनेत्री हैं और सुनील के हास्य और अदाकारी के साथ उनका तालमेल अच्छा बैठेगा।”
फिल्म के निर्माता आर. सुदर्शन रेड्डी हैं। फिल्म में प्रदीप रावत और सप्तगिरी भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं।
मन्नारा की यह दूसरी तेलुगू फिल्म होगी। पिछले साल वह ‘प्रेमा गीमा जंता नैया’ में दिखाई दी थीं।
मन्नारा बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा की रिश्ते की बहन हैं।