नई दिल्ली, 17 सितम्बर (आईएएनएस)। भारतीय महिला फुटाबल टीम 28 सितंबर से भूटान में शुरू हाने वाले सैफ अंडर-18 चैम्पियनशिप के पहले संस्करण में भाग लेगी। इस टूर्नामेंट में कुल सात देश भाग ले रहे हैं।
अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ (एआईएफएफ) के अनुसार, भारत को श्रीलंका और मालदीव के साथ ग्रुप-ए में रखा गया है। भारतीय टीम अपना पहला मैच 28 सितंबर को मालदीव के खिलाफ खेलेगी और दो अक्टूबर को उसका सामना श्रीलंका से होगा।
टूर्नामेंट राउंड-रॉबिन आधार पर खेला जाएगा जिसमें एक ग्रुप की टीम एक बार एक-दूसरे का मुकाबला करेगी। ग्रुप की शीर्ष दो टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करेगी जो पांच अक्टूबर को होगा।
फाइनल मुकाबला सात अक्टूबर को खेला जाएगा। सीनियर स्तर पर भारतीय महिला फुटबाल टीम ने अब तक सैफ कप के सभी चार संस्करणों में जीते दर्ज की है।