जम्मू, 30 सितंबर – कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने मंगलवार को जम्मू एवं कश्मीर के पुंछ जिले में बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया। जम्मू एवं कश्मीर के दो दिवसीय दौरे के अंतिम दिन सोनिया और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को जम्मू क्षेत्र का दौरा किया।
दोनों ने गुज्जर हॉस्टल के अंदर बने एक राहत शिविर में बाढ़ प्रभावित परिवारों के साथ बातचीत की।
दोनों नेताओं ने पीड़ितों को आश्वस्त किया कि उनकी पार्टी पीड़ित परिवारों के राहत एवं पुनर्वास के लिए केंद्र सरकार से बात करेगी।
दोनों नेता जम्मू में अखनूर क्षेत्र में स्थित एक अन्य राहत शिविर का भी दौरा करने वाले हैं।
सोनिया सोमवार को राहुल, अंबिका सोनी, और राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष गुलाम नबी आजाद के साथ श्रीनगर पहुंची थीं। उन्होंने कश्मीर के बाढ़ पीड़ितों से बातचीत की थी और राहत शिविरों का दौरा किया था।