बिलबाओ (स्पेन), 29 अगस्त (आईएएनएस)। इवान राकिटिक की ओर से किए गए गोल की बदौलत बार्सिलोना ने स्पेनिश लीग मुकाबले में एथलेटिक बिलबाओ को 1-0 से मात दी।
राकिटिक ने 21वें मिनट में क्लब के लिए गोल दागा और बढ़त हासिल की।
आर्दा तुरान ने बेहतरीन खेल दिखाते हुए फुटबाल को राकिटिक तक पहुंचाया और अवसर न गवांते हुए राकिटिक ने शानदार गोल दाग।
नेमार और आंद्रेस इनिएस्ता की गैरमौजूदगी के बावजूद लुइस एनरीक की टीम ने अपने प्रदर्शन पर इसका प्रभाव नहीं पड़ने दिया।
स्पेनिश में रविवार को हुए इस मुकाबले में बिलबाओ क्लब को अपनी ओर से गोल दागने के लिए काफी संघर्ष करते देखा गया लेकिन असफलता ही हाथ लगी।