कैनबरा, 18 फरवरी (आईएएनएस)। आईसीसी विश्व कप-2015 में बुधवार को विजयी आगाज कर उत्साहित बांगलादेश के कप्तान मशरफे मुर्तजा ने कहा है कि उनकी टीम आगामी मैचों में भी यही प्रदर्शन जारी रखेगी।
बांग्लादेश ने बुधवार को मनुका ओवल में हुए विश्व कप के सातवें मैच में पदार्पण मैच खेलने उतरी अफगानिस्तान को 105 रनों के विशाल अंतर से मात दी।
बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में मुशफिकुर रहीम (71) और शाकिब अल हसन (63) की बदौलत 267 रन बनाए और कप्तान मुर्तजा और रुबेल हुसैन की धारदार गेंदबाजी के बल पर अफगानिस्तान की पारी 162 रनों पर समेट दी।
इस मैच में नौ ओवर में 20 रन देकर तीन विकेट हासिल करने वाले मुर्तजा ने कहा, “मेरे पिता और चाचा यहां हैं। यह मेरे लिए शानदार लम्हा है। हमारे लिए पहला मैच महत्वपूर्ण था और हमने अच्छा प्रदर्शन कर जता दिया कि हम आगे भी जीत के लिए खेलेंगे।”
मुर्तजा ने टीम की बल्लेबाजी के दौरान रहीम और शाकिब के बीच हुई साझेदारी की भी सराहना की और कहा कि दोनों बल्लेबाज दबाव को खत्म करने में कामयाब रहे।
साथ ही मुर्तजा ने बांग्लादेश का समर्थन करने स्टेडियम आए सभी प्रशंसकों को भी धन्यावाद दिया।