टोंग ने अमेरिकी वाणिज्य मंडल द्वारा आयोजित एक भोज समारोह के दौरान कहा, “इस मसले पर अमेरिका का ²ष्टिकोण बिल्कुल स्पष्ट है। अमेरिका, हांगकांग को चीन का हिस्सा समझता है। हम एक देश, दो प्रणाली वाली नीति के अंतर्गत हांगकांग की स्वायत्तता (स्वयं शासन) को बहुत महत्व देते हैं।”
टोंग ने कहा, ‘एक देश, दो प्रणाली’ का निर्माण हांगकांग के स्वतंत्र समाज और संस्थाओं की रक्षा करने के लिए भी अत्यधिक सफल रहा है।