मुंबई, 22 फरवरी (आईएएनएस)। आलिया भट्ट और रणदीप हुड्डा अभिनीत फिल्म ‘हाइवे’ को प्रदर्शित हुए एक साल हो गया।
फिल्म के दोनों मुख्य कलाकार शनिवार को फिल्म के प्रदर्शन की पहली वर्षगांठ पर पुरानी यादों में खो गए।
आलिया ने ट्विटर पर लिखा, “एक साल पहले की बात है। ‘हाइवे’ की यादें साथ हैं।”
वहीं रणदीप ने फिल्म के अपने किरदार का चित्र साझा करते हुए ट्विटर पर लिखा, “फिल्म ‘हाइवे’ को एक साल हो गया।”
फिल्मकार इम्तियाज अली के निर्देशन वाली ‘हाइवे’ दिल्ली के एक संभ्रांत परिवार की लड़की की कहानी है, जिसे अगवा कर लिया जाता है और यहां से उसकी जिंदगी में कई नए मोड़ आते हैं।