कुल्हड़िया गांव निवासी साजिद अली के बेटे आशिक अली ने कुछ दिन पहले ही पुलिस में भर्ती होने के लिए आवेदन किया था। उसने सभी परीक्षा उत्तीर्ण कर ली थी। सिर्फ इंटरव्यू शेष था।
आशिक मस्जिद के समीप स्थित नलकूप को ठीक करवा रहा था। उसके साथ इरफान अहमद (40), नदीम (20) एवं वसीम भी नलकूप ठीक कराने में लगे थे। पाइप डालते समय अचानक हाईटेंशन लाइन में पाइप छू गया, जिसकी चपेट में आकर चारों झुलस गए।