मुंबई, 6 सितम्बर (आईएएनएस)। फिल्म ‘यमला पगला दिवाना फिर से’ के साथ पर्दे पर दिखाई देने वाली अभिनेत्री कृति खरबंदा को लगता है कि उनकी आगामी फिल्म ‘हाउसफुल 4’ के लिए दबाव और दर्शकों की उम्मीद अच्छी चीज है।
कृति ने यहां बॉडीक्राफ्ट स्पा और सलून के लॉन्च पर मीडिया से यह बात कही।
जब उनसे पूछा गया कि क्या वह फिल्म का हिस्सा बनने पर दबाव महसूस कर रही हैं क्योंकि ‘हाउसफुल’ श्रंखला की तीनों फिल्मों को भारी सफलता मिली है, जिसपर कृति ने कहा, “मुझे लगता है कि बतौर अभिनेत्री दबाव मुझ पर नहीं निर्माताओं पर है।”
उन्होंने कहा, “मुझे यह भी लगता है कि यह फिल्म के लिए एक बड़ी बात है क्योंकि ‘हाउसफुल’ एक फ्रेंचाइजी के रूप में उपलब्धि हासिल कर चुकी है, जिसके कारण हमारे पास फिल्म के लिए पहले से ही प्रशंसकों की अच्छी संख्या है। साथ ही निर्माता और निर्देशक यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि फ्रेंचाइजी के पहले तीन हिस्से सुपरहिट रहे हैं, तो सफलता के मामले में चौथे हिस्से को और आगे बढ़ना चाहिए।”
‘हाउसफुल 4’ के शूटिंग कार्यक्रम का खुलासा करते हुए कृति ने कहा, “मैं ‘हाउसफुल 4’ की शूटिंग के लिए एक सप्ताह के भीतर जयपुर रवाना होने वाली हूं और मैं बहुत ही घबराहट महसूस कर रही हूं और फिल्म का हिस्सा बनने के लिए उत्सुक हूं। हम वहां करीब एक महीने के लिए जा रहे हैं।”
साजिद खान द्वारा निर्देशित ‘हाउसफुल 4’ दिवाली 2019 पर रिलीज होगी। फिल्म में अक्षय कुमार, बॉबी देओल, रितेश देशमुख, कृति सेनन और पूजा हेगड़े मुख्य भूमिकाओं में होंगे।