मुंबई, 4 मई (आईएएनएस)। तीन दशकों से भी ज्यादा समय से मनोरंजन जगत से जुड़े बांग्ला फिल्मों के सुपरस्टार प्रसन्नजीत चटर्जी अगले साल एक हिंदी फिल्म का निर्देशन करने की योजना बना रहे हैं।
प्रसन्नजीत ने आईएएनएस से कहा, “मैं 2016-2017 में एक हिंदी फिल्म का निर्देशन करके निर्देशन के मैदान में कदम रखूंगा। यह रीमेक नहीं है। यह एक ऐसी फिल्म है जो मैने बहुत पहले की थी। यह बुनियादी तौर पर एक उपन्यास पर आधारित है।”
उन्होंने कहा, “मैं अभी ज्यादा खुलासा नहीं कर सकता, लेकिन यह एक बड़ी व्यावसायिक फिल्म है। यह बहुत पहले बनी थी, लेकिन यह वैसे नहीं बनी, जैसे मैं चाहता था। यह एक ऐतिहासिक फिल्म है। मुझे इसके लिए बड़े कलाकारों और उचित बजट की जरूरत है।”
प्रसन्नजीत अपने निर्देशन में बनने वाली पहली फिल्म में बंगाली फिल्म उद्योग और देश के अन्य हिस्सों के कलाकारों को भी लेना चाहते हैं।
उन्होंने कहा, “मेरे पास सिनेमा का ज्ञान है और साथ ही बांग्ला साहित्य बेहद समृद्ध है जो हमारी ताकत भी है। मेरी फिल्म में मेरे क्षेत्र और देश के अन्य हिस्सों के कलाकार भी होंगे।”