मुंबई, 7 अप्रैल (आईएएनएस)। ‘तनु वेड्स मनु रिटर्न्स’ फिल्म की पटकथा व संवादों के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार जीत चुके लेखक हिमांशु शर्मा दुआ कर रहे हैं कि आनंद एल. राय की अगली फिल्म में शाहरुख खान हों। इसकी पटकथा हिमांशु ने ही लिखी है।
हिमांशु ने आईएएनएस को बताया, “मैं आनंद सर के लिए पटकथा लिख रहा हूं और इसकी बुनियाद में भारत और उसके बाद अमेरिका का सफर शामिल है। मैं दुआ कर रहा हूं कि माननीय शाहरुख खान इसमें काम करें, लेकिन यह उन पर और आनंद सर पर निर्भर करता है।”
ऐसा सुनने में आया है कि आनंद राय एक पटकथा लेकर शाहरुख के पास पहुंचे थे और उन्हें अब बस उनकी हां का इंतजार है।