शिमला, 1 जुलाई (आईएएनएस)। हिमाचल प्रदेश की पहाड़ियों पर अगले एक दिन में बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के एक अधिकारी ने रविवार को यहां कहा कि निचली और मध्य पहाड़ियों में भारी बारिश होने की संभावना है।
मौसम विभाग के एक अधिकारी ने आईएएनएस को बताया, “सोमवार को निचली और मध्य पहाड़ियों में भारी बारिश हो सकती है।”
उन्होंने कहा कि शिमला, नरकंडा, कुफरी, कसौली, चंबा, धर्मशाला, पालमपुर और मनाली के पर्यटक स्थलों में मॉनसून सक्रिय है और अगले कुछ दिनों में यहां बारिश हो सकती है।
इस बीच शनिवार को सिरमौर जिले के नाहन में 65 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई, जो राज्य में सर्वाधिक है।
कांगड़ा जिले के धर्मशाला और पालमपुर में क्रमश 42.8 और 18.5 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।
राज्य की राजधानी में अधिकतम तापमान 23.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। शिमला में बीते 24 घंटों में बारिश नहीं हुई है।