लॉस एंजेलिस, 6 दिसम्बर (आईएएनएस)। ऑस्ट्रेलियाई अभिनेता क्रिस हेम्सवर्थ का कहना है कि उन्हें जब एक फिल्म के सिलसिले में एक कारागार में जाना पड़ा, तो कैदियों ने उन्हें अपने सवालों से परेशान कर दिया।
वेबसाइट ‘ऐसशोबिज डॉट कॉम’ की रिपोर्ट के अनुसार, हेम्सवर्थ ने अभिनेता ग्राहम नॉर्टन की मेजबानी वाले शो ‘द ग्राहम नॉर्टन शो’ पर अपनी जेल यात्रा को याद किया।
उन्होंने कहा कि उन्हें देखने के बाद कारागार के कैदी चिल्ला रहे थे, “तूफान का देवता हाजिर है! तुम्हारा हथौड़ा कहां है भाई?”
एक कैदी ने यहां तक कहा, “आओ प्यारे! कुछ समय मेरी कोठरी में बिताओ।”
हेम्सवर्थ एक फिल्म के लिए अपनी भूमिका पर शोध करने के लिए एक कारागार में गए थे।
उन्होंने कहा, “हमें जेल के अंदर जाना पड़ा और हमने देखा कि एक जेल अंदर से कैसी दिखती है। हमने कैदियों से बातचीत की, जो हमसे बात करने को उतावले थे।”