वेलेंसिसा (स्पेन), 1 जुलाई (आईएएनएस)। भारत को यहां जारी छह देशों के आमंत्रण हॉकी टूर्नामेंट में गुरुवार को न्यूजीलैंड के हाथों 0-1 से हार मिली।
यह इस टूर्नामेंट में भारत की दूसरी हार है। अपने पहले मैच में उसे जर्मनी के हाथों 0-4 से हार मिली थी और इसके बाद उसने आयरलैंड को 2-1 से हराया था।
मैच का एकमात्र गोल स्टीफन जेनेस ने 18वें मिनट में किया। भारत ने इस गोल को उतारने की पूरी कोशिश की लेकिन वह सफल नहीं हो सका है।
भारत का अगला मैच शनिवार को अर्जेटीना के साथ है।